फतहनगर। स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर ने शनिवार सायं होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन शाखा के सभी सदस्यों की उपस्थिति में फतह एकेडमी परिसर में किया गया। कार्यक्रम में विविध खेल गतिविधियां एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें 10 अप्रेल को जल सेवा हेतु प्याऊ का शुभारम्भ एवं 17 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन सर्वसम्मति से तय किया गया। इस दौरान शाखा के सचिव अभिषेक भंडारी ने विगत एक वर्ष में करवाए गए कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया एवं जॉन अध्यक्ष आशीष जैन ने महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के द्वारा करवाए जाने वाले कार्यक्रमों की सूचना दी। अंत में शाखा अध्यक्ष अजय जैन ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान नए सदस्य अनुकूल गौड़, भूपेंद्र सिंयाल, आयुष तातेड, मयंक मेहता आदि का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया एवं जल सेवा व अन्य सेवाओं में विशेष सहयोग देने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।