दरीबा माईन्स। महावीर इंटरनेशनल दरीबा द्वारा सोमवार को भीलो की बस्ती,गाडोलिया लौहार कच्ची बस्ती, राहगीरों एवं गांव में 500 मास्क वितरण किए गए। इस कार्य में आशा सहयोगी मंजू वैष्णव दरीबा के द्वारा सहयोग किया तथा सोशल डिस्टेडिंग व कोविड 19 के बचाव में मास्क की अहमियत को समझाया। ईश्वरलाल सिंयाल,रणजीत बागरेचा, गुलजारी लाल सिंघवी द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया। माॅस्क वितरण के दौरान संस्था के अध्यक्ष निर्मल सिंघवी, सचिव आकाश जैन, उपाध्यक्ष जयेश गोखरू, ऋषभ सिंयाल, प्रकाश सिंयाल ने सहयोग किया।