फतहनगर। स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा ने रविवार को सालेरा खुर्द, मावली स्थित समिधा बालगृह में बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया व बच्चों को भोजन करवाया। शाखा के सदस्यों ने बालगृह में चित्रकला प्रतियोगिता, चेयर रेस, सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया व उनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया। साथ ही बालगृह में कार्यरत कार्मिकों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सदस्यों ने सभी बच्चों व स्टाफ को भोजन करवाया तथा स्टेशनरी व पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया। कार्यक्रम में विशाल सामोता, अजय जैन, शैलेष धर्मावत, आशीष जैन, अभिषेक भंडारी, महेंद्र पालीवाल, ऋषभ सेठिया, शुभम जैन, पवन शर्मा, प्रीतम लोहार, महावीर हिंगड़ तथा पारुल वर्डिया उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में शाला प्रधान शैलेंद्र चैबीसा ने महावीर इंटरनेशनल के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम हेतु सहयोग राशि कोषाध्यक्ष शैलेष धर्मावत द्वारा दी गई।