फतहनगर.
स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर ने इस संकट के समय कोरोना महामारी से बचाव के लिए मंगलवार को प्रशासन को 1000 सर्जिकल मास्क भेंट किये। संस्थान के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सभी सदस्य उपस्थित ना होकर केवल विशाल सामोता, अजय जैन एवं ऋषभ सेठिया की उपस्थिति में नायाब तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा को उपतहसील कार्यालय में यह मास्क भेंट किए।