फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद चन्द्रप्रकाष जोषी ने आगामी फसल के लिए किसान हित में पूर्व तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को पत्र लिखा है।
जोशी ने पत्र में बताया कि किसान वर्तमान में अपनी फसल निकालकर आगामी फसल की तैयारी कर रहा है। अपने खेत तैयार करने से लेकर अन्य सभी तैयारियां वह समय पर पूर्ण कर लेगा, परंतु उसकी इस तैयारी में हमारा योगदान समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराना है। इसके लिए अभी लोक डाउन के समय में इसकी पूरी तैयारी करना बहुत जरूरी है। राज्य सरकार को राज्य के किसानों की मांग के अनुसार बीज की उपलब्धता और विशेषकर खाद की उपलब्धता स्टॉक द्वारा निश्चित करनी चाहिए। सरकार को आवश्यक खाद का स्टॉक कर लेना चाहिए। उपरोक्त स्टाॅक मांग के अनुसार प्रत्येक जीएसएस पर इसका पूर्व में स्टाॅक कर लिया जाना चाहिए, ताकि आवश्यकता के समय किसानो को तुरंत उपलब्ध हो सके। समिति के माध्यम व अन्य माध्यम से सरकार समय पर सुनिश्चित कर ले कि मांग के अनुसार किसानों को समय-समय पर खेती की खाद-बीज और अन्य सहायक सामग्रियां उपलब्ध हो सके। इसलिए इसकी योजना अभी से बना कर कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए। इसके लिए जोषी ने विशेष टीम बनाकर ध्यान देने का आग्रह किया है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>मांग के अनुरूप खाद बीज के स्टाॅक को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा सांसद जोषी ने पत्र
फतहनगर - सनवाड