उदयपुर । 17 मई । पन्नाधाय सेवा संस्थान एवम गुर्जर महासभा के तत्वाधान में आज प्रातः प्रातः 10ः30 बजे मां पन्नाधाय की पूजा अर्चना का आयोजन स्थानीय पन्नाधाय दीर्घा, जहाजनुमा टापू गोवर्धन विलास में हुआ जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों एवं महिलाओं द्वारा पुष्प अर्पित किये गये, एवम संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह धाभाई ने बताया कि शाम को 7ः30 बजे भव्य भजन संध्या नगर निगम प्रागण टाउन हाॅल में आयोजित होगी। भजन संध्या में मुख्य गायक भजन सम्राट प्रकाश जी माली होंगे जो वीरता, त्याग और बलिदान की मूर्ति मां पन्नाधाय पर लिखे गीतों और भजनों की प्रस्तुति देंगे और इसके साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत भजनों और गीतों की प्रस्तुति होगी।
इस अवसर पन्ना धाय सेवा संस्थान, गुर्जर महासभा के अध्यक्ष भुपेन्द्र जी धायभाई अर्जुन जी धायभाई , के के शर्मा ,चंद्रवीर सिंह जी ,कमलेन्द्र सिंह जी , कालू गुर्जर , भँवर देवी धायभाई , संगीता जीं धायभाई , देवनारायण जी धायभाई ,हंसराज हाकला ,प्रीतम सिंह जी गुर्जर, गणेश जी गुर्जर,देवीलाल जी गुर्जर,सीमा जी गुर्जर ,एव समाज की महिलाओं ने भाग लिया !
Home>>उदयपुर>>मां पन्नाधाय की पूजा अर्चना का आयोजन स्थानीय पन्नाधाय दीर्घा, जहाजनुमा टापू गोवर्धन विलास में साआनंद सम्पन्न,प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की जन्म जयंती 22 मई को
उदयपुर