सिरोही. पर्यटन स्थल माउंट आबू के मौसम में फिर हुआ बदलाव,ठंडी हवाओं के साथ अब झमाझम बरसात का दौर हुआ शुरू,बरसात के दौरान हुई ओलावृष्टि, बर्फ़ की सफेद चादर से माउंट आबू की वादियां भी आ रही कश्मीर और हिमाचल की तरह नजर, वहीं जिले के किसानों को खड़ी फसलों में हुआ है इससे भारी नुकसान.