मावली । तालुका विधिक सेवा केन्द्र न्यायालय मावली एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली संयुक्त तत्वाधान में राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मावली में राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व प्रचार प्रसार के लिए कार्यशाला एवं जवानजी का खेड़ा मुख्य चौराहे पर मानव श्रृंखला का आयोजन हुआ।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के पुर्व प्रचार प्रसार के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के तत्वधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यशाला के मुख्य अतिथि थानाधिकारी चन्द्र शेखर, बताया कोर्ट में निलंबित केस का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को दोनों पक्ष के समझौता के आधार पर निस्तारण किया जाता है जिसमें ना किसी की जीत ना किसी की हार होती है इस फैसले को हाई कोर्ट चैलेंज नहीं कर सकती। राष्ट्रीय लोक अदालत का आम जनता में जागरूकता पैदा करें सभी को समानता का न्याय मिले।
कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था प्रधान उर्मिला पगारिया ने सभी का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर पुजारी सचिव तालुका विधिक सेवा समिति मावली, सुरेश चंद्र शर्मा वनपाल, वनरक्षक सुरेश चंद्र जाट एवं अधिवक्ता जितेंद्र नागदा थे । कार्यक्रम का संचालन भगवान लाल जाट ने किया।
इस अवसर पर थाना अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय लोकदल अदालत की पूर्व प्रचार प्रसार हेतु आमजन जागरूकता रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, विद्यालय से जवान जी का खेड़ा मुख्य सड़क पर मानव श्रृंखला का निर्माण कर आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन की किशन लाल ने विस्तृत जानकारी आमजन में प्रदान की। विद्यालय में पहुंची।
इस अवसर पर अनिता कुमारी प्रतिभा चौबीसा कल्पना कुमारी सुनीता पुरोहित लीला जाट दीपमाला खटिक एवं तरुण गोस्वामी के सानिध्य में रैली का सफल आयोजन किया गया।