मावली ।
उदयपुर जिले के मावली उपखंड मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली में दिनांक 25 दिसंबर 2021 से अंबेडकर स्पोर्ट्स द्वारा फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ की जिसमें दिनांक 2 जनवरी 22 को फाइनल मैच अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब मावली वर्सेस न्यू क्लब स्पोर्ट्स मावली का फाइनल मैच राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश मुख्य महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु राष्ट्रीय शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पारसमल डागलिया द्वारा मैच शुरू करवाया गया सभी खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद मैच प्रारंभ हुआ जिसमें रेफ्री कुलदीप सोनवाल द्वारा निर्णय रहेगा अरुण गुसर द्वारा एक गोल किया गया अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब एक गोल से विजेता रहा समापन मैं मुख्य अतिथि दिनेश गुर्जर पंचायत समिति प्रतिनिधि एडवोकेट भंवर जी ओस्तवाल शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु उपसरपंच भूपेंद्र गुर्जर दीनबंधु दर्जी पूर्व यूनिवर्सिटी अध्यक्ष भवानी शंकर पन्नालाल बादल शर्मा खिलाड़ियों के इस दौरान अनिल गुसर नवीन मीणा धर्मेंद्र गुर्जर विकास गुसर बादल शर्मा अंकित लावटी तपेश धोबी लव अल्ताफ जोतक गौरव लोहार अबरार शैक्ख सरवन गु सर विनोद गुसर लव गुर्जर दीपक छापरवाल आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन अंकित लावती द्वारा किया गया
मावली