Home>>फतहनगर - सनवाड>>मावली गांव के बालिका स्कूल का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
फतहनगर - सनवाड

मावली गांव के बालिका स्कूल का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

फतहनगर। मावली गांव स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान रोशनलाल माखीजा ने की। मुख्य अतिथि मावली विधानसभा प्रभारी कृष्णगोपाल पालीवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशचंद्र गाडरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोशनलाल सुथार, मावली व्यापार मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार लोढ़ा, महेश पुजारी, हीरालाल जाट, मावली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र जाट, बसंतीलाल शोभावत, गणपत लाल विजयवर्गीय, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय मावली अध्यक्ष चंद्रशेखर चैधरी, संगठन मंत्री सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष सोहनलाल जाट, पंकज जैन, सोहनलाल गाडरी कुंचोली, सुखराम गरासिया आदि उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य ने विद्यालय का परिचय देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष व अतिरिक्त संकाय एवं विषय की समस्या के बारे में अवगत करवाया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय विकास कार्य हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही अतिरिक्त संकाय एवं विषय खुलवाने के प्रयास का आश्वासन दिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के भामाशाहों का पगड़ी ऊपरने से स्वागत व अभिनंदन किया गया। समारोह में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान रोशन लाल माखीजा, शंकर लाल जाट, शिवनारायण आचार्य, गीता वर्मा, राधा विजयवर्गीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के हेमलता राव, गीता शर्मा, अंजना जैन, शारदा खटीक, सुमन जोशी, समय मीणा, सुरुचि, मोनिका दवे, सोनिया बानो सहित छात्राएं, अभिभावक व मावली के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शंकर लाल जाट व प्राध्यापक दिव्या शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!