फतहनगर। कोविड-19 के तहत मावली तहसील में आज 45 पार आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन निम्न केन्द्रों पर किया जाएगा।
0.मावली सीएचसी
0.खेमली सीएचसी
0.पलाना कलां पीएचसी
0.थामला पीएचसी
0.साकरोदा पीएचसी
0.चंदेसरा पीएचसी
0.सालेराकला राउमावि
0.घासा पीएचसी
उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष ने इन केन्द्रों से सम्बन्धित पीईईओ को निर्देशित किया है कि वे आॅन लाइन फिडिंग एवं पंजीकरण हेतु दो कार्मिकों को लगाया जाना सुनिश्चित करें।