फतहनगर। मावली तहसील में आज भी कई जगह वैक्सीनेशन का कार्य होगा। फतहनगर सेक्टर के सब सेंटर चंगेडी एवं बासनी कला में वैक्सीनेशन होगा। इसी तरह बड़गांव,आमली,खरतांणा,साकरोदा,बडियार,जेवाणा,नामरी, धुनी माता, नऊवा,सालेरा कला ,तुलसीदास जी की सराय, वीरधोलिया, सिंधु ,महुडा, भानसोल एवं धोली मगरी में वैक्सीनेशन होगा।