मावली । आज मावली तहसील के विभिन्न गांवों में 14 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई । मावली में 7 ,डबोक में तीन , गादोली में 1, गोलवाड़ा में एक तथा भीमल में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली । इधर पिछले दिनों लोपड़ा के उच्च माध्यमिक विद्यालय में पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज विद्यालय परिसर को सैनिटाइज किया गया । तहसीलदार रतन लाल कुमावत,नायब तहसीलदार रेखा देवी , कंट्रोल रूम प्रभारी जगदीश चंद्र पालीवाल आदि ने लोपड़ा स्कूल का दौरा किया तथा जानकारी ली एवं दिशा निर्देश प्रदान किए ।