फतहनगर। मावली ब्लाॅक की दो दिवसीय सत्रारंभ प्रधानाचार्य वाक्पीठ सोमवार को डबोक स्थित गिट्स परिसर के सभागार में होगी।
वाक्पीठ अध्यक्ष उमेश माहेश्वरी के अनुसार गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज एयरपोर्ट रोड डबोक पर प्रातः 10.30 बजे शुरू होने वाली वाक्पीठ में मावली ब्लाॅक के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिरकत करेंगे। सचिव प्रदीपसिंह नेगी ने बताया कि दो दिनों तक शिक्षा से जुड़े सभी प्रधानाचार्य शिक्षा,शिक्षक एवं विद्यार्थी से जुड़े वर्तमान के मुद्दों, शैक्षिक अनुसंधान एवं नवाचारों पर विस्तृत वार्ता एवं चर्चा करेंगे। नेगी ने बताया कि इस बार वाक्पीठ में नवाचार करते हुए पिछले शैक्षिक सत्र में कक्षा 10 एवं 12 में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों के साथ ही ब्लॉक में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया जाएगा। वाक्पीठ के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मार्ग दर्शन भी मिलेगा।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>मावली ब्लाॅक की सत्रारंभ वाकपीठ डबोक में, ब्लाॅक के प्रधानाचार्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों पर करेंगे मंथन
फतहनगर - सनवाड