Home>>मावली>>मावली में आयोजनःबाबा साहेब डॉ.अम्बेड़कर की दीपोत्सव के रूप में मनाई जयंती
मावली

मावली में आयोजनःबाबा साहेब डॉ.अम्बेड़कर की दीपोत्सव के रूप में मनाई जयंती

मावली. कस्बे के आलोक दीप विद्यालय में गुरूवार को शाम 6 बजे भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेड़कर की 131वीं जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अम्बेड़कर सेवा समिति के तत्वावधान में 131 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव के रूप में जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सभी ने डॉ.अम्बेड़कर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजस्थान अम्बेड़कर शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ.खेमराज कडे़ला ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं कहा कि बाबा साहेब के विचारों को हमें अपने-अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिऐं। इसके बाद प्राध्यापक डॉ.श्यामलाल मेघवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान डॉ.खेमराज कडे़ला, डॉ.श्यामलाल मेघवाल, ओमप्रकाश वसीटा, डॉ.सतीश पंवार, भू-वैज्ञानिक कपिल वसीटा, डॉ.भरत विजयवर्गीय, पूर्व सरपंच रंजीता मेघवाल, विनय डगले, भेरूलाल मेघवाल, वार्डपंच सुरेश भील, हीरालाल खटीक, पवन बोरीवाल, हरिशंकर वर्मा, सुमन वर्मा, रतनलाल मेघवाल, नरेन्द्र खटीक, भेरूलाल खटीक, मदनलाल खटीक, रूपलाल भील, कोमल सहित कई मौजूद थे। इधर, कस्बे सहित क्षेत्रभर में जयंती को लेकर कस्बेवासियों एवं क्षेत्रवासियों ने अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव के रूप में जयंती को मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!