मावली। नगर पालिका के राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मावली में फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ जिसकी अध्यक्षता भूपेंद्रसिंह गुर्जर ने जबकि मुख्य अतिथि गोवर्धन सिंह चैहान एवं विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल गुसर, प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु, मोहम्मद इकराम, पारसमल डागलिया, राजेन्द्र गुसर,जसराज गुसर उपस्थित रहे।
मैच फाइनल मैच वार्ड नंबर 10 का वार्ड 11 के बीच हुआ। मुख्य निर्णायक रेफरी मनोज कुमार गुसर के अनुसार फाइनल मुकाबले में वार्ड नंबर 10 ने 1 गोल से बढ़त बनाकर फाइनल जीता। बेस्ट डिफेंडर जतिन गुसर, गोलकीपर अनिल गुसर, बेस्ट गोल स्कोर चिन्मय वसीटा एवं हीमांक गुसर, विशाल चैधरी रहे। शारीरिक शिक्षक कुलदीप सोनवाल, दीपक कुमार गुसर,अरुण कुमार गुसर द्वारा 21 टीमों को रेफरी के रुप मे भागीदारी सुनिश्चित की गई। इस कार्यक्रम में दिव्यांशु,रणवीर, इंद्र, विशाल आदि ने भागीदारी निभाई। संचालन नेता सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा किया गया।
फतहनगर - सनवाड