मावली । यहां 3 दिवसीय पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ न्यू लुक फुटबॉल क्लब की मेजबानी में मावली स्कूल खेल मैदान पर कराया गया जिसमे प्रथम मैच में न्यू लुक एफ सी ओर यूनिक के बीच मैच टाई रहा, दूसरे मैच में अम्बेडकर फुटबॉल क्लब ने किंग सेना को 3-1 से हराया । तीसरे मैच में न्यू लुक एफ सी ने रीडर पॉइंट को 4-1 से हराया । चौथे मैच में यूनिक ने किंग सेना को 1-0 से मात दी। अंतिम मैच में अम्बेडकर स्पोर्ट्स क्लब ने रीडर पॉइंट को 5-1 से शिकस्त दी।अभिषेक गुसर ने बताया कि सभी मैच लीग मैच हो रहे है। प्रतियोगिता का उद्घाटन फतहनगर सनवाड़ नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक ललित शर्मा, केंद्रीय पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भवानी शंकर बोरीवाल, ने किया । कुलदीप सोनवाल,श्रवण गुसर ,अनिल गुसर , अरुण गुसर, नवीन मीणा, विकास गुसर , दीपक गुसर आदि मौजूद रहे ।