मावली । 3 दिवसीय मावली पंचायत स्तर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन न्यू लुक फुटबॉल क्लब की मेजबानी में मावली स्कूल खेल मैदान पर कराया गया जिसमे प्रथम मैच में न्यू लुक एफ सी ओर किंग सेना के बीच मैच में खेला गया जिसमें न्यू लुक एफ सी ने किंग सेना को 3-1 से शिकस्त दी, दूसरे मैच में यूनिक ने रीडर पॉइंट को 4-1 से हराया, तीसरे मैच में न्यू लुक एफ सी को अम्बेडकर स्पोर्ट्स क्लब ने 3-0 से शिकस्त दी, चौथे मैच में किंग सेना ने रीडर पॉइंट को 5-0 से मात दी। अंतिम मैच में अम्बेडकर स्पोर्ट्स क्लब ने यूनिक को 3-0 से शिकस्त दी।क्लब के अभिषेक गुसर ने बताया कि सभी मैच लीग मैच हो रहे है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यनारायण जी चेचाणी , एडवोकेट ललित वसीटा, गिरिराज सिंह जी राव थे। जिन्होंने खिलाड़ियों का होसला बढ़ाया एवं आशीर्वाद दिया। इस दौरान मनोज गुसर कुलदीप सोनवाल,अंकित लावटी, बादल शर्मा,श्रवण गुसर ,मुकेश जोशी,अनिल गुसर , अरुण गुसर, नवीन मीणा, विकास गुसर , दीपक गुसर आदि मौजूद रहे ।