मावली। भाजपा मावली विधानसभा द्वारा आपात काल के काले दिवस पर सालेरा आश्रम पर कार्य्रकम आयोजित हुआ।जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने की। चौहान ने जनसंघ से लेकर भाजपा तक के संघर्ष के बारे में बताया। मावली मण्डल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार ने कहा कि किस प्रकार जनसंघ के कार्यकर्ताओं पर कोंग्रेस द्वारा अत्याचार किये गए और साथ ही 25 जून 1975 को लोकतंत्र के काले अध्याय के बारे में बताया । डबोक मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने भाजपा के विविध संगठनों के योगदान के बारे में बताया । घासा मण्डल अध्यक्ष रतन सिंह ने बातया की किस प्रकार आभावो में रहकर जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन का काम किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ ।कार्यक्रम के पश्चात भाजपा के जिला व्रक्षारोपण के प्रभारी गणपत जी सोनी के नेतृत्व में व्रक्षारोपण किया गया।साथ ही युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया का स्वागत भी किया गया।इस अवसर पर भाजपा देहात महामन्त्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान , जिला उपाध्यक्ष एवं वृक्षारोपण प्रभारी गणपतलाल स्वर्णकार , पूर्व प्रधान सुशील ओस्तवाल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया,जिला मंत्री गणेश लाल प्रजापत ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु अग्रवाल,मावली मण्डल अध्यक्ष रोशनलाल सुथार,घासा मण्डल अध्यक्ष रतन सिंह कितावत,डबोक मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत, महामंत्री कैलाश गायरी, प्रमोद सामोता, पर्वत सिंह,युवा मोर्चा अध्य्क्ष दिनेश डाँगी,दीपक बडगुजर ,निर्मल लोढा, युवा मोर्चा महामन्त्री मनोज पुजारी,सोहन गायरी , उपाध्यक्ष गोवर्धन सोनी,बादल शर्मा,जमनालाल सुथार,सरपंच लोगर भील ,चोखलाल डाँगी, विधि प्रकोष्ठ के दिनेश पालीवाल ओमप्रकाश डागलिया, मनीष वैष्णव,बाबूलाल मेघवाल, राहुल जैन ,पर्वत सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष,छोगा लाल जाट, प्रेम लाल जाट, दिनेश सिंह राव, देवी सिंह जी, भेरू लाल गमेती, योगेंद्र सिंह जी राणावत,जयचंद जी जाट, जगदीश पुरोहित,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।