Home>>मावली>>मावली विधानसभा के पेयजल संकट समाधान को लेकर विधायक ने सदन में रखी बात
मावली

मावली विधानसभा के पेयजल संकट समाधान को लेकर विधायक ने सदन में रखी बात

फतहनगर। विधायक धर्मनारायण जोशी ने आज विधानसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के द्वारा मावली विधानसभा क्षैत्र में आसन्न पेयजल संकट के समाधान के लिये आपात योजना बनाने व बागोलिया बांध को भरने की योजना को मंजूरी देने की मांग की।
इसके अलावा विधायक जोशी ने विधानसभा में अनुसूचित जाति-जनजाति उत्थान राशि आंवटन विधेयक 2022 की चर्चा में जाति व जनजाति से जुडे विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किए। राजस्थान भू राजस्व संशोधन विधेयक 2022 पर चर्चा में भी उन्होने अपनी बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!