फतहनगर। मावली विधायक धर्म नारायण जोशी के बड़े भाई श्री किशनलाल जी जोशी का आकस्मिक निधन 25 जून 21 को पैतृक गांव ब्राह्मणों का खेरवाड़ा (झाडोल) में हो गया है। कोविड़ प्रोटोकॉल की पालना करते हुये शोक प्रसंग से सम्बन्धित कार्यक्रम पारिवारिक स्तर पर ही रहेगा।
पारिवारिक शोक के अवसर पर जिन मित्रों ने शोक संवेदना व्यक्त की है, सभी के प्रति विधायक जोशी ने कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त किया है