Home>>फतहनगर - सनवाड>>मावली से उदयपुर के मध्य प्राईमरी ट्रोमा सेन्टर स्थापना की स्वीकृति जाँच के पश्चातः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
फतहनगर - सनवाड

मावली से उदयपुर के मध्य प्राईमरी ट्रोमा सेन्टर स्थापना की स्वीकृति जाँच के पश्चातः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

फतहनगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि वर्ष 2020-21 व 2021-22 में समर्पित सड़क सुरक्षा कोष से राज्य में 40 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रोमा सेन्टर स्थापित करने की घोषणा की गई थी। जिनमें से 74 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्राईमरी ट्रोमा सेन्टरों पर सिविल कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मावली से उदयपुर के मध्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्राईमरी ट्रोमा सेन्टर स्थापित करने के लिए पहले जाँच व परीक्षण करने के बाद आवश्यकतानुसार स्वीकृति दी जाएगी।

चिकित्सा मंत्री प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री धर्मनारायण जोशी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में 40 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से 39 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्राईमरी ट्रोमा सेन्टर पर सिविल कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष एक शिवगंज (सिरोही) के जिला स्तर अस्पताल में क्रमोन्नत होने के कारण कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में 40 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से 35 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्राईमरी ट्रोमा सेन्टरों पर सिविल कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा शेष 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

       चिकित्सा मंत्री ने बताया कि उपकरणों की खरीद हेतु आरएमएससीएल जयपुर  द्वारा उपलब्ध दर पर संविदानुसार कुल 22 उपकरणों की खरीद की जा चुकी है एवं शेष 27 उपकरणों की खरीद की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उपलब्ध संसाधनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्राईमरी ट्रोमा केयर दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में उपकरण हेतु 8 करोड़ अस्सी लाख व सिविल कार्य हेतु एक करोड 20 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं तथा वर्ष 2021-22 में उपकरण हेतु 8 करोड़ अस्सी लाख व सिविल कार्य हेतु एक करोड़ 20 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कुल 20 करोड़ रूपये में से सिविल कार्य पर  एक करोड 78 लाख 15 हजार तथा उपकरण पर वर्तमान में 7 करोड़ 94 लाख रूपये व्यय किये जा चुके हैं। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अभी तक कुल 9 करोड़ 72 लाख 15 हजार रूपये व्यय किये जा चुके हैं।

——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!