आमेट(मुबारिक अजनबी)। आमेट थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव के निर्देशन में दो दिवसीय अभियान के तहत नगर के विभिन्न चैराहों पर लोगो द्वारा कोरोना में सोशल सिस्टेसिंग की पालना नहीं करने पर 128 लोगो के चालान काट मजदूर लोगों में मास्क बांट कर उनको कोरोना के प्रति जागरूक किया है। एएसआई अर्जुन लाल कीर ने बताया कि दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशन में नगर के आसन,लिकी चैराहा,मुख्य बस स्टैंड,रेलवे फाटक आदि स्थानों पर पुलिस सोशल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले 128 लोगो के चालान काट कर 1280 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई। वही दो दिवसीय अभियान में दहाड़ी मजदूर ,काश्तकारों के बिना चालान काटे उनको मास्क वितरण करते हुए मास्क पहनाकर उनको कोरोना महामारी के बारे में मास्क की अनिवार्यता पर जागरूक किया। इस अवसर पर एएसआई अर्जुन लाल कीर, मदनलाल, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार आदि पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा ।