राजसमंद। राजसमंद उपचुनाव के तहत भाजपा की उम्मीदवार दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में केलवा में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा को उदयपुर शहर विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, राजसमंद के सांसद दीया कुमारी,कुंभलगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ आदि ने संबोधित करते हुए दीप्ति माहेश्वरी को भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया।