उदयपुर । कलक्टर ताराचंद मीणा का मिशन कोटड़ा ।..अब कोटड़ावासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा । कलक्टर के निर्देशों के बाद 2 रोडवेज बसें होंगी प्रारंभ । आज 1 बस की हुई शुरूआत । साढ़े बारह बजे पहुंचेंगी मामेर तथा कोटड़ा से सुबह 8 बजे वापस प्रस्थान करेगी । रोडवेज महाप्रबंधक महेश उपाध्याय ने दी जानकारी । कल फलासिया से एक अन्य बस की होगी शुरूआत ।दिन में 3 बजे पहुंचेगी कोटड़ा । वापसी में देवला होकर आएगी दूसरी बस । अब तक 1 बस देवला और 2 बसे फलासिया होकर जा रही थी । कोटड़ावासियों में खुशी की लहर । मामेर में भव्य स्वागत की हो रही तैयारी ।