उदयपुर ।
जिले में चलाए जा रहे मिशन कोटड़ा के तहत रविवार को कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में दोपहर 12.30 बजे शुरू हुई संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की मैराथन मीटिंग करीब .साढ़े सात घंटे तक चली। इस दौरान आयुक्त भट्ट ने कलक्टर ताराचंद मीणा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एक-एक कर सभी विभागों की समीक्षा की और कोटड़ा के संबंध में विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।