उदयपुर। श्री बाॅडी बिल्डिग एसोसियेशन के तत्वावधान में मि. मेवाड प्रतियोगिता का आयोजन आमेट में किया और साथ ही जुनियर मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रतियोगिता में मिस्टर मेवाड का खिलाब सीनीयर में जलाल नाजिब, जुनियर में मोनु खान व मिस मेवाड का खिताब चंचल डांगी ने अपने नाम किया साथ ही जुनियर मिस्टर राजस्थान का खिताब हितेश गहलोत ने अपने नाम किया । मास्टर में आनंद भारद्वाज ने मसल मेन मोनु खान व बेस्ट मो. तबरेज ने जीता, एसोसियशन के आयोजक सचिव पंकज कुरील ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा व विशिष्ठ अतिथि विधायक फुलसिंह मीणा व संरक्षक तख्तसिंह मौजुद थे ।
मेवाड केटेगरी में सचिव तबरेज, अल्ताफ चिराग, अशफाक, मोनु खान, मोईन शेख, दिनेश, शमशाद अली, जलाल नाजिब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार राजस्थान में विकास, मो. तबरेज, अल्ताफ, चिराग, पियूष, मोनु खान, हितेश गहलोत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी तरह मेन फिजिक में आकाश, इरशाद विकास प्रथम रहे ।
Home>>उदयपुर>>’’मिस्टर’’ एण्ड ’’मिस मेवाड’’ व जुनियर मिस्टर राजस्थान बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता सम्पन्न
उदयपुर