Home>>फतहनगर - सनवाड>>मीरां का असल चरित्र श्रीजी ने समझाः राधाकृष्ण महाराज
फतहनगर - सनवाड

मीरां का असल चरित्र श्रीजी ने समझाः राधाकृष्ण महाराज

फतहनगर। मीरां बाई का चरित्र असल में श्रीजी ने ही समझा तभी माधवी से मीरां तक साथ ना छोड़ा। बात जोधपुर के कथा प्रवक्ता राधाकृष्ण महाराज ने मीरां चरित्र की कथा के समापन अवसर पर व्यक्त किए।
नगरपालिका के पास स्थित स्टेडियम में चली तीन दिवसीय कथा के अंतिम दिन उन्होने कहा कि मीरां ने कृष्ण भक्ति के माध्यम से जगत में भक्ति का प्रकाश फैलाया। मीरां बाई का चरित्र असल में श्रीजी ने ही समझा। प्रभु नाम के स्मरण से प्रभु को पाया जा सकता है। अंतिम दिन उन्होने संगीतमयी भजनों की दर्जन भर प्रस्तुतियां दी। कथा समापन पर नगरवासियों ने भावभीनी विदाई दी।
पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज फतहनगर महिला मंडल द्वारा समाजिक गतिविधियों के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। राधाकृष्ण महाराज का शॉल और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया एंव महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी सोलंकी ने बताया कि जोधपुर के श्री राधाकृष्ण महाराज भक्तो के साथ पैदल नगर भ्रमण पर निकले तथा कीर्तन के जरिए लोगों को प्रभु भक्ति में शामिल किया। महामंत्री एंव पालिका की पार्षद श्रीमती हेमा देवड़ा,टीना देवी सोलंकी, उमा देवड़ा, कंचन सोलंकी, मांगी देवी सोलंकी, मीनल पंवार, मीना गहलोत समेत समस्त महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्य मंत्री जगदीशराज श्रीमाली, विधायक धर्मनारायण जोशी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!