उदयपुर 9 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में राजस्थान बजट प्रस्तुत किया जाएगा। बचत, राहत और बढ़त- की थीम पर प्रस्तुत किए जाने वाले इस बजट के प्रति उदयपुर जिले में भी अपूर्व उत्साह है और इसके सीधे प्रसारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस बार युवाओं और महिलाओं को समर्पित होगा और मुख्यमंत्री द्वारा इस बार के बजट को- बचत, राहत और बढ़त- की थीम दी है। उदयपुर जिले में भी राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस थीम का प्रचार किया जा रहा है। इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिलेभर में हॉर्डिंग्स लगाए गए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बजट भाषण के सीधे प्रसारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर एलईडी वॉल पर बजट भाषण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुखाड़िया रंगमंच पर भाषण के सीधे प्रसारण को देखते हुए राजीविका तथा एनयूएलएम की महिलाओं, प्रगतिशील कृषकों के साथ नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से युवाओं तथा जिला परिषद सदस्य व नगरनिगम उदयपुर के सभी पार्षदों, प्रबुद्धजनों व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार पंचायत समिति स्तर पर विडियो कांफ्रेंसिंग कक्षों में प्रसारण किया जाएगा जहां पर पंचायत समिति सदस्यों, युवाओं व महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर ईमित्र प्लस मशीनों, लेपटॉप, कंप्यूटर व टीवी इत्यादि के माध्यम से सीधे प्रसारण करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह व्यवस्थाएं की गई हैं :
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर बड़ी एलईडी वॉल लगवाई गई है वहीं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कार्यालय व कलेक्ट्रेट में विडियोकांफ्रेंसिंग कक्ष में इसका प्रसारण होगा। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की उपनिदेशक शीतल अग्रवाल ने बताया कि जिले में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित की गई 19 विडियो वॉल पर भी बजट का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त ब्लॉक मुख्यालय के 17 विडियो कांफ्रेंसिंग कक्षों तथा ग्रामीण क्षेत्रों की 544 तथा नगर निकाय क्षेत्र की 330 कुल 874 ईमित्र प्लस मशीनों पर भी इसका सीधा प्रसारण उदयपुर वासियों के लिए किया जा रहा है।
———–