जयपुर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शहरी जल प्रदाय योजना नोहर (हनुमानगढ़) के संवर्धन कार्य के लिए 16.98 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति से नहरबंदी के समय पानी की मांग को पूरा करने के लिए रॉ वाटर स्टोरेज क्षमता 7 दिन से बढ़कर 30 दिन हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यह परियोजना सतही जल पर आधारित है एवं इसका जल स्रोत इन्दिरा गांधी नहर से है। उक्त प्रस्ताव के अनुसार स्वीकृत राशि में 5 वर्ष की संचालन एवं संधारण राशि सम्मिलित है। इससे नोहर शहर और आसपास के 8 गांवों में पानी की उपलब्धता हो सकेगी। श्री गहलोत की वित्तीय स्वीकृति से संवर्धन कार्य यथासमय पूर्ण हो सकेंगे तथा आमजन को राहत मिलेगी।