फतहनगर। देवगढ़ निवासी मोहनलाल खटीक के हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं जयपुर में गोगामेड़ी हत्याकांड में घायल हेमराज खटीक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर खटीक समाज के संगठनों द्वारा जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया।
दोनों समाज जनों को न्याय दिलाने के लिए ’कलेक्ट्री कार्यालय उदयपुर पर खटीक समाज ने शांतिपूर्वक धरना व प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया। समाज ने प्रशासन से मांग की है कि देवगढ़ के मोहन लाल खटीक के हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी दी जाए व मोहन लाल एवं गोगामेडी की हत्या में घायल हेमराज खटीक दोनों को उचित मुआवजा दिया जाए तथा उनके परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। ज्ञापन मे कांतिलाल चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष, इंजीनियर शैलेंदर चैहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय खटीक समाज,राधेश्याम बोलीवाल राजसमन्द राष्ट्रीय महासचिव,किशनलाल चैहान अध्यक्ष, रामलाल चैहान, पन्च महासभा खटीक उदयपुर, पीएस खींची सचिव, सुरेश चंद्र चैहान महामंत्री, पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ निमावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक सनवाड, चंदनमल बागड़ी,रमेश निमावत, लवदेव बागड़ी,बीपी चैहान, गोपाल कटारिया, पम्मी पहाड़िया कंनवर निमावत,कवरचन्द तंवर, जितेंद्र निमावत, किशन निमावत,मांगीलाल चैहान, ललित दायमा,दीपेश चैहान, शंकर डीडवानिया,रतन खींची, देवीलाल चैहान, कन्यालाल खेमपुर, कैलाश बागड़ी,विजय चैहान,तुलसीराम चैहान, अक्षय चैहान जतिन खटीक,शंकर निमावत,विश्वास निमावत, क्षितिज निमावत,दीपक निमावत, अशोक खटीक, रवि सोलंकी आदि खटीक समाज के गण मान्य लोग उपस्थित थे।