फतहनगर। बजट घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीयन 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका फतहनगर-सनवाड़ के सभा भवन में वार्ड वाइज शिविर आयोजित कर किया जाएगा। पालिका के अधिशासी अधिकारी गणपतलाल खटीक ने बताया कि इस हेतु खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों को पंजीयन की आवश्यकता नहीं है। इन परिवारों को सीधे ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा गया है एवं प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों एवं लघु व सीमांत कृषकों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य परिवार जो इनमें से किसी भी पत्रता में नहीं आते हैं वह परिवार प्रीमियम राशि का प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते हैं। अधिशासी अधिकारी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने जन आधार कार्ड अथवा आधार कार्ड के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपने परिवार का मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा करवा लें!
फतहनगर - सनवाड