जयपुर, 12 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के राजस्थानी विभाग की अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी बोराणा द्वारा राजस्थानी भाषा में लिखित तथा केन्द्रीय साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा प्रकाशित राजस्थानी पुस्तक ‘कुवौ’ का विमोचन किया।
इस अवसर पर डॉक्टर मीनाक्षी ने मुख्यमंत्री को पुस्तक की प्रथम प्रति भेंट की। पुस्तक विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत तथा राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश बोराणा भी उपस्थित थे।