जयपुर, 7 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को सांगानेर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा आयोजित राज्य महिला सदन की 12 आवासनियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर वर-वधुओं को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
श्री गहलोत ने नए जीवन की शुरूआत कर रहे जोड़ों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा भामाशाहों के सहयोग से दिए जा रहे गृहस्थी के सामान का अवलोकन किया व उपस्थित परिवारजनों को बधाई दी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने गायत्री परिवार द्वारा पाणिग्रहण संस्कार के लिए तैयार किए गए पंडाल में जाकर पूजा-अर्चना की।
इससे पूर्व सांगानेर पहुंचने पर जगह-जगह लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली, पूर्व शिक्षामंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड श्रीमती अर्चना शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, विभिन्न जनप्रतिनिधि, भामाशाह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
—–
देश प्रदेश