जयपुर. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना वायरस के संकट से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील के दूसरे दिन मंगलवार को भी कोविड-19 राहत कोष में बड़ी संख्या में प्रदेशवासी सहयोग कर रहे हैं। इस फण्ड में अब तक 23 करोड़ रूपये से अधिक की राशि एकत्र हो गई है।मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए राजस्थान राज्य वित्त निगम ने 51 लाख रूपये और राजस्थान पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से पुलिस महानिदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह ने 25 लाख रूपये का सहयोग दिया।
केजी कोठारी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से श्री नवरतन कोठारी ने 11 लाख रूपये, श्री दिगम्बर जैन अतिश्य क्षेत्र श्रीमहावीरजी कमेटी की ओर से श्री सुधांशु कालसीवाल ने 5 लाख रूपये, श्री दिगम्बर जैन शान्तिनाथ मन्दिर लालकाठी की ओर से श्री प्रदीप कुमार जैन ने 2 लाख 1 हजार रूपये, सामाजिक अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल और विधायक श्री पदमाराम मेघवाल ने एक-एक लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराए हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने छोटी-छोटी राशि भी कोविड-19 राहत कोष में जमा कराई है।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने सभी दानदाताओें का आभार व्यक्त किया है।