फतहनगर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा आज सुबह डबोक पहुंची जहां उन्होने सीएचसी डबोक में लगे महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। लाभार्थियों से सीएस रूबरू हई। लाभार्थियों ने स्वयं योजनाओं के लाभ बताए। लोगों की योजनाओं के प्रति जागरूकता देख अभिभूत दिखी मुख्य सचिव। उन्होने लाभार्थियों की पीठ थपथपाकर उत्साहवर्धन किया। मुख्य सचिव ने सभी से अपील की कि अधिकाधिक संख्या में कैंपों में आकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष साथ रहे मौजूद।