फतहनगर। फलीचड़ा में 24 फरवरी को मुमुक्षु परी की जैन भागवती दीक्षा होने वाली है। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतहनगर ने मुमुक्षु परी का वरघोड़ा निकाला जो कि पावनधाम फतहनगर से प्रारंभ हुआ और साधना सदन जाकर समाप्त हुआ जहां पर प्रवचन हुआ। युवा मनीषी कमल मुनि म.सा. एवं सेवाभावी संभव मुनि म.सा. ने प्रवचन दिया। किरण श्रीजी म.सा.ने भी व्याख्यान फरमाया। इसके बाद जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष डॉ.जैनेंद्र कुमार जैन एवं सभी सदस्यों ने मिलकर बहुमान किया। इसके साथ ही पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मंजू भील एवं उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया का संघ की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूरणमल सिंयाल,दिनेश सामर,सम्पत बापना,शांतिलाल पीपाड़ा,ओमप्रकाश कोठारी,विशाल सामोता समेत समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।