फतहनगर. नगरीय क्षेत्र में शनिवार की शाम मेघ गर्जना के साथ बूंदाबांदी हुई. इसी के साथ ठिठुरन भरी हवाएं भी चलने लग असमय हुई बूंदाबांदी के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ. इधर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 28 जनवरी रात्रि से 29 जनवरी के दौरान मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश उदयपुर, कोटा, अजमेर जयपुर, बीकानेर व भरतपुर संभाग के जिलों में होने के प्रबल आसार हैं।