मेनार. सांसद सीपी जोशी ने रविवार को ग्राम पंचायत मेनार द्वारा आयोजित 24 वां श्री अम्बामाता विशाल आमजन मेला कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लिया.
इस अवसर पर जिलाप्रमुख ममता कुँवर,जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह जी चौहान,पूर्व जिलाध्यक्ष भँवरसिंह जी पंवार, विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह जी झाला, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जी जैन,जिलामंत्री भँवर जी भट्ट,प्रधान देवीलाल जी नंगारची,उपप्रधान रोशन जी मेहता,मंडलअध्यक्ष विजय जी मेनारीया,रुपगिरी जी गोस्वामी, पुष्करजी जोशी जनप्रतिनिधि गण पार्टी पदाधिकारीगण एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।