फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कला भवन में विकल्प संस्थान के तत्वावधान में चल रहा मेरी खुशी कैंप शनिवार को सम्पन्न हुआ।
इस शिविर में बालिकाओं ने कम्प्यूटर, अंग्रेजी, आत्मरक्षा तथा जीवन कौशल का ज्ञान प्राप्त किया। समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं ने अपने अनुभव शेयर किए। अनिता द्वारा बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस डेमो करवाया गया। समापन अवसर पर विकल्प टीम से मीना सामरिया, इंद्रा कुँवर झाला, रोशन लाल धोबी ,वैशाली सांखला,रीना बंजारा,माया बंजारा,पूनम वैरागी,आशा प्रजापत, अंग्रेजी दक्ष प्रशिक्षक पूनम यादव,कम्यूटर प्रशिक्षक किरण बंजारा,कांस्टेबल अनिता सेन व कन्या कलाल ने अपनी भागीदारी निभाई। संचालन अन्वी और नव्या ने किया।
फतहनगर - सनवाड