चित्तौड़गढ़ । दिल्ली से उदयपुर वाया चित्तौड़गढ़ संचालित होने वाली मेवाड़ ऐक्सप्रेस ट्रेन के समय में यात्रियों की सुविधानुसार समय में परिवर्तन हुआ है।
सांसद जोषी की मांग पर रेलवे द्वारा उक्त निर्णय किया गया इस ट्रेन से दिल्ली से आते समय यात्रियों को रात को दो बजे चित्तौड़गढ़ उतरना पड़ता था जो कि बड़ा असुविधाजनक था।
इस हेतु सांसद सी.पी.जोषी द्वारा रेलवे मंत्री पियुष गोयल, चेयरमेन रेलवे बोर्ड एवं मेम्बर रेलवे ट्राफिक से बातचीत की। जिस पर रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया। ट्रेन के दिल्ली से उदयपुर वाया चित्तौड़गढ़ संचालन के समय को पूर्वानुसार करने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। यह ट्रेन दिल्ली से सायंकाल 6.25 बजे रवाना होगी जो चित्तौड़गढ़ प्रातः 5.15 बजे एवं उदयपुर प्रातः 7.20 बजे पहुंचेगी।
इस निर्णय पर सांसद सी.पी.जोषी द्वारा रेल मंत्री पियुष गोयल का आभार व्यक्त किया।
Home>>देश प्रदेश>>मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन के समय में पूर्व अनुसार हुआ परिवर्तन सांसद जोषी के प्रयासो से हुआ संभव
देश प्रदेश