फतहनगर। निकटवर्ती गिरधारीपुरा गांव में चल रही बंजारा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता मां ईडाणा क्लब पारी का खेड़ा ने मुंबई क्लब अलीबाग को पराजित कर जीत ली। ईडाणा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। ईडाणा क्लब की ओर से मंगलवाड़ के जगदीश चावड़ा ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 9 छक्कों एवं 14 चोकों की मदद से 122 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई क्लब अलीबाग की टीम 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 83 रन ही बना सकी। चार दिवसीय इस प्रीमियर लीग में 8 टीमों ने भाग लिया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटक प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड जगदीशराज श्रीमाली थे जबकि युथ कांग्रेस के मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग अति विशिष्ट अतिथि तथा नगर कांग्रेस कमेटी फतहनगर-सनवाड़ के उपाध्यक्ष मदनलाल प्रजापत,यूथ कांग्रेस फतहनगर-सनवाड़ नगर अध्यक्ष नितेशपुरी गोस्वामी एवं मोरठ के पूर्व सरपंच भैरूलाल बंजारा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों के हाथों विजेता टीम मां इडाणा के ऑनर महेन्द्र बंजारा व कप्तान जितेन्द्र बंजारा व टीम को 31 हजार नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। उप विजेता को 15 हजार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। फाइनल मैच में शतक लगाने वाले जगदीश बंजारा मैन ऑफ द सीरिज रहकर औरेंज कैप पर कब्जा। संचालन विकास चावड़ा ने किया। समापन अवसर पर गिरधारीपुरा गांव के मोतबीर ग्रामीण एवं युवा खिलाड़ी भी उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड