फतहनगर। पत्रकार लोभचंद बंजारा के अंतिम संस्कार के दौरान यहां के मोक्षधाम स्थित स्मृति वन में परिजनों द्वारा आशापाल का पौधा गया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दो मिनिट का मौन रखकर स्व.बंजारा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। संघ परिवार की ओर से गौ शाला में 11 हजार की राशि देने की घोषणा भी की गयी।