रावतभाटा 7 अप्रेल / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गरीब के चूल्हे की चिंता है और उसके लिए वह हर संभव प्रयास भी कर रहे है। यह बात सांसद सी.पी.जोशी ने एन पी सी आई एल (NPCIL) अधिकारियो से फीडबैक के दौरान कही। सांसद जोशी सोमवार को पूर्व विधायक सुरेश धाकड और भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि रघु शर्मा के साथ रावतभाटा पहुचे। यहा एन पी सी आई एल (NPCIL) के अधिकारियो ने सांसद जोशी को अवगत कराया कि भारत सरकार के इस उपक्रम ने राहत सामग्री के 900 पैकेट बनाए है। प्रत्येक पैकट मे 25 किलो आटा, 5 किलो दाल और 3 लीटर तेल तथा इस अनुपात मे ही मसाला भी सम्मिलित है। उन्होनें बताया कि संकट की इस घडी मे सरकार का उपक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय की अनुपालना में यथासंभव राहत कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर रावतभाटा के व्यवसायी सतीश अग्रवाल ने सांसद सी.पी.जोशी को प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए 51000 का चेक भी भेंट किया। सांसद ने उन्हे वहीं स्थानीय ब्रांच में जमा करवाने का आग्रह किया। इसके साथ ही सांसद जोशी ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण में लोगों के इलाज में लगे डॉक्टरों, पेरामेडिकल कर्मियों, चिकित्सा सेवा कर्मियों को 50 लाख रुपये प्रति परिवार का बीमा कवर दिया जायेगा। राशन की दुकानों से 80 करोड़ परिवारों को अतिरिक्त 5 किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो दाल तीन महीने तक मुफ्त उपलब्ध कराई जायेगी। जरूरतमंदों की मदद के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की है। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 8.69 करोड़ किसानों को अप्रैल के पहले सप्ताह में दो-दो हजार रुपये की अग्रिम किस्त का भुगतान किया जायेगा।
मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये किये, इससे पांच करोड़ परिवारों को लाभ होगा। तीन करोड़ गरीब वृद्धों, गरीब विधवाओं तथा गरीब दिव्यांगों को एक-एक हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। 20 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाओं को अगले तीन महीने तक प्रति माह मिलेंगे 500 रुपये मिलेगे। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक मुफ्त मिलेगा। रसोई गैस सिलिंडर, 8.3 करोड़ गरीब परिवारों को लाभ होगा। 63 लाख महिला स्वयंसेवी समूहों के लिए रहन-मुक्त कर्ज दोगुना कर 20 लाख रुपये किया गया, सात करोड़ परिवारों को लाभ होगा। कई कम्पनियों के लिये अगले तीन महीने तक नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का भविष्य निधि योगदान सरकार जमा करायेगी। कर्मचारियों को भविष्य निधि खाते से 75 प्रतिशत जमा राशि अथवा तीन महीने के वेतन में जो भी कम हो उसे निकालने की अनुमति मिली। कुल 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का क्रियान्वयन तत्काल प्रभाव से होगा, नकदी एक अप्रैल से डालनी शुरू होगी। सांसद ने इसके साथ ही रावतभाटा शहर में परिवारों को राशन सामग्री की किट वितरण किए। इसके उपरांत भैंसरोडगढ़ क्षेत्र के बंडाई, खरनाई, प्रेमपुरा ,दरीबा आदि क्षेत्रों में सांसद जोशी व पूर्व विधायक धाकड़ ने पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों के मध्य राशन सामग्री व किट वितरण किए एवं सबको आश्वासन दिया कि जनप्रतिनिधि, सरकार एवं पार्टी इस संकट की घड़ी में आम जनता के साथ खड़ी है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि रघु शर्मा, पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मंजू लता जंगम, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र दशोरा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Home>>चित्तौडगढ़>>मोदी को गरीब के चूल्हे की चिंता -जोशी,सासंद ने लिया एन पी सी आई एल (NPCIL) राहत सामग्री का फीडबैक
चित्तौडगढ़