https://www.fatehnagarnews.com
मावली। मावली क्षेत्र के मोरड़ी गांव में दिनांक 5 फरवरी 2020 को तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा। पंडित विकास आमेटा के सानिध्य में 1फरवरी को लग्न लिखे जाएंगे। माघ मास में गुप्त नवरात्रि के अन्तर्गत 25 जनवरी से कालिका माताजी मंदिर मोरड़ी पर प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। 3 फरवरी को नवचंडी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। तुलसी विवाह के साथ ही एकादशी व्रत उद्यापन में प्रेमीबाई पति रतन लाल, सोहनीबाई पति शंकर लाल, मोहनीबाई पति हीरा लाल, कंचनबाई पति शंकर लाल, पारसबाई पति सुरेश चन्द्र, पारसबाई पति भागीरथ, पारसबाई पति शंकर लाल, लीलाबाई पति गंगाराम आदि जोड़े हवन करेंगे। उद्यापन के बाद प्रसादी का आयोजन होगा।