फतहनगर. मौसम विभाग के अनुसार दौसा, अलवर, धौलपुर, भरतपुर,टोंक,कोटा,बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इधर पिछले 24 घंटों में पूर्वी राज में अधिकांश स्थानों पर व पश्चिमी राज. के कुछ भागों बारिश दर्ज हुई है। भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज। सर्वाधिक करेड़ा, भीलवाड़ा 78 मिमी, जवाजा अजमेर 70, परबतसर नागौर 78, जयपुर शहर 24.9 मिमी दर्ज।