Home>>फतहनगर - सनवाड>>मौसम में आया अचानक बदलावः ओलावृष्टि से रबी फसलों में खराबा
फतहनगर - सनवाड

मौसम में आया अचानक बदलावः ओलावृष्टि से रबी फसलों में खराबा

फतहनगर(विकास चावड़ा)।
बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ था तथा चटक धूप खिली हुई थी लेकिन दोपहर बाद तीन बजे अचानक मौसम में बदलाव आया तथा घने बादल छाने के साथ ही बारिश की बूंदों के साथ हवा एवं ओले गिरने शुरू हो गए। ओलों चने के आकार के थे। इससे रबी की फसल गेहूं,जौ,चना व सरसों में काफी खराबे की जानकारी है। फसलें खेतों में बिछ गई। अफीम में भी नुकसान हुआ है। जेवाणा की सरपंच श्रीमती सीता जाट एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष भैरूलाल जाट ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के आस पास के गांवों में ओलावृष्टि के चलते अधिक नुकसान हुआ है। सरकार गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को सहायता प्रदान करें। चंगेड़ी क्षेत्र में भी बारिश के कारण फसलें बिछ गई तथा नुकसान हुआ है। फतहनगर में ओलावृष्टि हुई तथा सड़क पर पानी बहकर निकला। इस बारिश के कारण फायदा कम और नुकसान अधिक हुआ है। इधर क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर खराबे की जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़,उदयपुर एवं प्रतापगढ़ में ओलावृष्टि,तेज बारिश एवं हवाओं के कारण गेहूं,सरसों,ईसबगोल एवं अफीम की फसल में भारी नुकसान हुआ है। सांसद ने किसानों को हुए नुकसान की गिरदावरी जल्द करवाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!