फतहनगर । कहने को तो बिजली विभाग किसानों को सिंचाई के लिए थ्री फेस सप्लाई की आपूर्ति कर रहा है लेकिन हकीकत कुछ और ही है । किसानों को दी जा रही विद्युत आपूर्ति के दौरान कई बार ऐसा देखने में आया है कि न्यून वोल्टेज के कारण कुओं पर लगी मोटरें उठती ही नहीं है । ऐसे में किसानों के सामने गर्मी के दिनों में सूख रही फसलों को बचाना चुनौती बन गया है । बिजली विभाग के दफ्तर में जब दूरभाष किया जाता है तो जवाब मिलता है कि हमारे यहां से लाइट चालू है । लेकिन ऐसी लाइट का मतलब ही क्या जिससे कुओं की मोटरे चलती ही नहीं है । किसानों ने पूरे वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति की मांग की है ।