उदयपुर, 13 अक्टूबर। भाजपा नेता व पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी ने जिला कलक्टर, पुलिस महानिरीक्षक व जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उदयपुर पुलिस द्वारा यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में जारी पोस्टर में हिन्दू आस्था, परम्परा व मानबिन्दुओं का उपहास कर उन्हें आघात पहुंचाने की घटना को दु:खद, निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य बताया है।
विप्लवी ने बताया कि उदयपुर पुलिस पुलिस ने बुधवार को एक पोस्टर जारी किया जिसमें कहा गया है कि-“करवाचौथ के भरोसे न रहे, सीट बेल्ट व हेलमेट जरुर लगाये”। यातायात नियमों की पालना व सडक सुरक्षा के उपाय आवश्यक है, लेकिन इसके लिये हिन्दू पर्व, परम्परा व आस्था का उपहास या उस पर आघात किया जाना अत्यंत दु:खद, निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है। मुझे प्रतीत होता है कि पुलिस में कार्यरत किसी धर्म व संस्कृति विरोधी व्यक्ति ने ऐसा संदेश लिखकर हमारे पर्व, परम्परा व आस्था पर परोक्ष हमला किया है, जो असहनीय है।
पूर्व पार्षद विप्लवी ने इस सम्बन्ध में कार्यवाही कराने व ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न होने देने की मांग की है।
उदयपुर