आसींद ।
श्रमण संघीय उप प्रवर्तक श्री कोमल मुनि एवं नव दीक्षित श्री हर्षित मुनि ने आज रोशन लाल कोठारी के निवास से विहार करके वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ आसींद के भंवरी देवी इंद्र लाल श्रीमाल प्रवचन हॉल में प्रवेश किया।
प्रवचन सभा में कोमल मुनि ने बताया कि संगठन में ही शक्ति है । संगठन मजबूत होगा तो परिवार हो या संस्था हो कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है । धर्म की आराधना के बारे में युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया ।
नव दीक्षित हर्षित मुनि ने प्रवचन सभा में कहा कि धर्म सभा हो या परिवार हो उसमें नियमों का पालन होना ही चाहिए । सभी को सामयिक लिए प्रेरित किया । कल सुबह का प्रवचन आसींद ही होगा एवं आसींद से बिहार कर 10 जून को कालियास में नवनिर्मित जैन स्थानक का लोकार्पण कोमल मुनि हर्षित मुनि एवं साध्वी मंडल के सानिध्य में होगा ।